कैंची धाम मेला 2025 से पहले नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, सड़कों पर लगा लंबा जाम

कैंची धाम मेला 2025 से पहले नैनीताल में बड़ी संख्या में उमड़ी पर्यटकों की भीड़। शहर में 2000 से ज्यादा गाड़ियां और 10 हजार से अधिक सैलानी आए। भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक और पार्किंग पर दबाव बढ़ा, जिसे संभालने के लिए प्रशासन ने शटल सेवा शुरू की।


कैंची धाम मेला 2025 से पहले नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, सड़कों पर लगा लंबा जाम
नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, सड़कों पर लगा लंबा जाम

कैंची धाम मेला 2025 से पहले नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, सड़कों पर लगा लंबा जाम

सरोवर नगरी का गर्मियों का पर्यटन सीजन जोरों पर है। 15 जून को कैंची धाम में लगने वाले मेले से पहले ही शहर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। इससे ना सिर्फ नगर, बल्कि आसपास के होम स्टे और गेस्ट हाउस भी फुल होने लगे हैं। शहर और बाईपास पर दिनभर जाम लगा रहा और पार्किंग जगहें भी पूरी तरह भर गईं।

नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ 2000 से अधिक पर्यटक वाहनों की एंट्री हुई और 10 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे।

मंगलवार को पर्यटन स्थलों पर काफी चहल-पहल रही। शाम तक शहर में दो हजार से ज्यादा पर्यटक वाहन आए और 10 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे। इतनी भीड़ देखकर पुलिस ने शहर की सीमाओं से ट्रैफिक कंट्रोल करना शुरू किया।

हल्द्वानी रोड स्थित रूसी बाईपास और नारायण नगर में बड़ी संख्या में वाहनों को पार्क कराया गया, जहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से मुख्य पर्यटन स्थलों तक पहुंचाया गया। हल्द्वानी, भवाली और कालाढूंगी रोड पर दिनभर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर दबाव बना रहा। मस्जिद तिराहा, भवाली तथा ज्योलीकोट जैसे प्रवेश मार्गों से सैलानियों की भारी आवाजाही पूरे दिन भर चलती रही। स्थानीय प्रशासन ने भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की।

कैंची धाम मेला 2025 से पहले नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, सड़कों पर लगा लंबा जाम
सुहावने मौसम में उमड़े सैलानी, पर्यटन स्थलों पर दिनभर रही रौनक

सुहावने मौसम में उमड़े सैलानी, पर्यटन स्थलों पर दिनभर रही रौनक

स्नोव्यू, राजभवन, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन और हनुमानगढ़ी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिनभर चहल-पहल बनी रही। पर्यटकों ने नौका विहार का आनंद उठाया और माल रोड पर सैर करते हुए समय बिताया। मौसम सुहावना होने के कारण सैलानियों की भीड़ पूरे दिन नजर आई।

पर्यटन व्यवसायी राज कुंवर के अनुसार, जून महीने के अंत तक पर्यटकों की आवाजाही इसी तरह बनी रहने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और होटल कारोबारियों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।

250 शटल गाड़ियों से बाबा के धाम पहुंचेंगे श्रद्धालु, इस बार तीन लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद

कैंची धाम मेला 2025 में इस बार देश और विदेश से तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। 15 जून को भवाली तिराहे से लेकर कैंची धाम तक लगभग आठ किलोमीटर के क्षेत्र को “जीरो जोन” घोषित किया गया है, यानी इस रास्ते पर आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस बार बाइक चलाने पर भी रोक लगाई गई है।

श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए प्रशासन ने भीमताल से खैरना तक के बीच लगभग 2200 वाहनों की क्षमता वाले आठ पार्किंग स्थल बनाए हैं। वहां से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के ज़रिए कैंची धाम तक पहुंचाया जाएगा। पिछले साल 200 छोटे-बड़े शटल वाहन चलाए गए थे, जबकि इस बार अनुमानित भीड़ को देखते हुए 250 शटल वाहन लगाए जाएंगे।


यह भी पढ़े:

अमेरिका में भारतीय छात्र से दुर्व्यवहार का मामला गरमाया, कांग्रेस ने उठाई आवाज


पुलिस और प्रशासन ने दो हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है। इसके अलावा कैंची धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और व्यवस्था को संभालने के लिए 500 से ज्यादा कारसेवकों की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर स्तर पर योजना बनाई गई है, ताकि कोई परेशानी न हो।

 

Leave a Comment